Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र के सीएम बनने के बाद देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक और बड़ा फैसला लिया है. उन्होनें एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के करीबी को सरकार के महत्पवूर्ण पद से हटा कर सबकों चौंका दिया है. CM फडणवीस ने शिंदे के करीबी माने जाने वाले मंगेश चिवटे (Mangesh Chivate) को मुख्यमंत्री राहत कोष प्रमुख के पद से हटा दिया है. जून 2022 में महाराष्ट्र के सीएम बनने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे ने मंगेश चिवटे को ये जिम्मेंदारी दी थी.
Maharashtra: शरद पवार को लग सकता है एक और झटका, BJP के संपर्क में NCP के कई सासंद
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगेश चिवटे को हटा कर मंगेश्श्वर नाइक को मुख्यमंत्री राहत कोष का प्रमुख नियुक्त किया है. राहत कोष प्रमुख बने नाईक पिछली सरकार में उप-मुख्यमंत्री बने देवेन्द्र फडणवीस के चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ के प्रमुख थे. बता दें कि मुख्यमंत्री राहत कोष प्राकृतिक आपदाओं या दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर या गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पात्र परिवारों और व्यक्तियों को सहायता प्रदान करता है.
हाल हीं में महाराष्ट्र के सीएम पद की शपद लेने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री राहत कोष से बोर्न मेरो ट्रांसप्लांट के लिए एक मरीज को 5 लाख रुपये देने का फैसला लिया था. यह उनका सीएम बनने के बाद पहला फैसला था
14 दिसंबर कैबिनेट विस्तार संभव
बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर तक कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है. देवेंद्र फडणवीस ने ये फेरबदल ऐसे समय में किया है आगामी समय में कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है. इसी के मद्देनजर सीएम फडणवीस और अजित पवार बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं आए हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महाराष्ट्र में मंथन जारी है. विभागों के बंटवारे को लेकर सभी दलों से चर्चा की जा रही है. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा और न ही राजस्व विभाग दिये जाने की संभावना है. बता दें कि एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनने के बाद से शिवसेना नेता पार्टी के लिए गृह मंत्रालय की मांग रहे हैं. एक बीजेपी नेता ने कहा कि शिवसेना को शहरी विकास विभाग दिया जा सकता है. बीजेपी मुख्मयंत्री समेत 21 -22 मंत्री पद अपने पास रख सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक