अलीगढ़. 100 हत्याओं का आरोपी और ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से कुख्यात देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजस्थान के दौसा के पास आश्रम से उसे पकड़ा गया है. 7 मामलों में उसे उम्रकैद की सजा मिली है. वहीं एक मामले में फांसी की सजा मिली है. डॉक्टर अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट चलाता था. 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट कर चुका था. हत्या कर लाश नहर में फेंक देता था और मगरमच्छों को खिलाता था. 2023 में डॉक्टर डेथ पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था.

67 वर्षीय आरोपी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार उसने 1995 से 2004 के बीच अपनी गैंग के साथ मिलकर कई लोगों की हत्या की थी. 2004 में गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ सीरियल किलिंग और किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश हुआ था.
इसे भी पढ़ें : ‘हां मैं पाकिस्तानी जासूस हूं’, शहजाद ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे, जानिए ISI एजेंट्स के संपर्क में कैसे आया…
2023 से था फरार
2023 में पैरोल पर बाहर आने के बाद से वह फरार था. अब गिरफ्त में आने के बाद एक बार फिर हाई प्रोफाइल क्राइम नेटवर्क की परतें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें