रायपुर. कांग्रेस के महापौर देवेंद्र यादव ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि सीडीकांड में उनसे पूछताछ की गई है. उन्होने कहा कि उनके खिलाफ झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने इसे सरकार द्वारा उनके खिलाफ की जा रही साज़िश करार दिया है.
देवेंद्र यादव का कहना है कि विनोद वर्मा के पक्ष में उनका विरोध जारी रहेगा. गौरतलब है कि कई अखबारों और न्यूज़ पोर्टल पर ये ख़बर आई है कि देवेंद्र यादव से पूछताछ की गई. उनसे ये पूछताछ सीडीकांड को लेकर की गई है.
खबरों के मुताबिक एसआईटी ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है.