रांची। झारखंड के सबसे ऊंचे त्रिकूट रोपवे पर रविवार को दो ट्रालियों की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई है, वहीं चार दर्जन से ज्यादा लोग अलग-अलग ट्रालियों में फंसे हुए हैं. यात्रियों को निकालने से लिए एनडीआरएफ और सेना हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं.

रविवार को देवघर में रामनवमी पर पूजा करने और घूमने के लिए सैकड़ों पर्यटक पहुंचे थे. रोपवे की एक ट्रॉली नीचे आ रही थी, जो ऊपर जा रही ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में ट्रॉली में सवार लोग घायल हो गए. जब यह हादसा हुआ, उस वक्त करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रॉली हवा में थी. आनन-फानन में कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

इसे भी पढ़ें : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान दल रवाना, 291 केन्द्र में डाले जाएंगे वोट, सुरक्षा के पुख्ता इंत्तजाम…

हादसे के करीब 20 घंटे बीतने के बाद भी अभी भी 18 ट्रालियों में 48 लोग फंसे हुए हैं. इन लोगों को निकालने के लिए जैसे ही सेना का हेलिकॉप्टर पहुंचा, उसके पंख की तेज हवा से ट्रालियां हिलने लगे, जिससे उसमें फंसे लोगों की जान हलक पर आ गई. लेकिन समय रहते हेलिकॉप्टर को सुरक्षित दूरी पर करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : आप भारतपे से जुड़े हुए है ? तो ये खबर आपके काम की है…

कलेक्टर मंजूनाथ भैजंत्री ने बताया कि फिलहाल, रोपवे बंद है, ट्राली के डिस्प्लेस होने से दुर्घटना घटी है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. ट्राली में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है, इसके लिए एनडीआरएफ के साथ ही सेना की मदद ली जा रही है. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें