स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत सितंबर के इसी महीने से होने को है, उसकी तैयारी के लिए सभी टीम यूएई में पहुंच चुकी हैं, क्योंकि इस बार आईपीएल का आयोजन इस कोरोनाकाल में यूएई में होने जा रहा है, क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर दिन लगातार इजाफा हो रहा है।

आईपीएल फ्रेंचाईजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम हर बार सुर्खियों में रहती है, भले ही एक बार भी ये टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस टीम पर सबकी नजर रहती है, क्योंकि इस टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे स्टार खिलाड़ी रहते हैं।

आईपीएल सीजन-13 के शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम मैदान में अभ्यास के लिए उतर चुकी है, एबी डिविलियर्स ने भी ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया, एबी डिविलियर्स ने करीब 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद मैदान पर अभ्यास के लिए वापसी की, जिसे काफी मुश्किल काम बताया। एबी डिविलियर्स ने अपने अभ्यास के सत्र को शानदार बताया, और कहा कि  उन्होंने बस बेसिक्स पर ध्यान दिया, डिविलियर्स कहते हैं कि ये बहुत ही अच्छा रहा अभ्यास का पूरा आनंद उठाया, विकेट थोड़ा मुश्किल था, इसलिए ये बड़ी चुनौती थी, मैं लंबे समय बाद पहला नेट सेशन इसी तरह से चाहता था।

एबी डिविलियर्स ने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस के साथ ही कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए , उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और गेंद पर पूरी निगाहें लगाकर रखीं, मैंने कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले और इसका पूरा लुत्फ भी उठाया।

6 दिन क्वारंटीन, 3 रिपोर्ट निगेटिव, तब अभ्यास

एबी डिविलियर्स ने भी यूएई पहुंचने के बाद 6 दिन का जरूरी क्वारंटीन पीरियड पूरा किया, और फिर उसके बाद उनका भी तीन बार कोरोना टेस्ट किया गया, और तीनों रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद उन्होंने अपना अभ्यास शुरू किया। इस सेशन में उमेश यादव, पार्थिव पटेल, गुरकीरत सिंह जैस खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि आईपीएल सीजन-13 में एक बार फिर से एबी डिविलियर्स से उनके फैंस को बड़ी उम्मीद होगी, क्योंकि एबी डिविलियर्स सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं, और काफी धमाकेदार खिलाड़ी हैं उनकी बल्लेबाजी, उनकी फील्डिंग का हर कोई दीवाना है, ऐसे में एबी डिविलियर्स को लेकर इस बार भी उनके फैंस और उनकी फ्रेंचाईजी टीम को उनसे बेहतर खेल की उम्मीद होगी।