स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है, भले ही आईपीएल के इस सीजन में क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम से नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका बल्ला मैदान में चल गया, तो फिर वो किसी भी गेंदबाजी अटैक के खिलाफ कितना भी टारगेट चेज कर सकते हैं, बड़े से बड़ा टारगेट सेट करने का माद्दा रखते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम जब दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक बड़े टारगेट को चेज की, तो एबी डिविलियर्स उस मैच में जीत के नायक साबित हुए, लेकिन अब एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।
कोहली को लेकर बोले विराट
आईपीएल में इतने साल से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स एक साथ खेलते आ रहे हैं, दोनों काफी अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं, और ऐसा कहा जाता है कि दोनों में अच्छी ट्यूनिंग भी है, और ये बात तो हर कोई जानता है कि दोनों को क्रिकेट के इस खेल की अच्छी समझ भी है, अब एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर कहा है, कि कोहली ने मुश्किल हालात में बार-बार खुद को साबित किया है। डिविलियर्स ने आगे कहा कि अच्छे कप्तान की असली पहचान तब होती है जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों और फिर भी आप टीम की अगुवाई करते हुए बेहतर काम करें, इस मामले में उसने हमेशा सफलता हासिल की है, वो हमारे लिए बेहतरीन कप्तान रहा है, डिविलिरयर्स ने आगे कहा कि कोहली ट्रेनिंग सेशन में हमेशा टीम की बेहतरी के लिए बहुत कोशिश करते हैं, एबी को भरोसा है कि कोहली आईपीएल के बाकी बचे मैचेस में काफी रन बटोरेंगे।

डिविलियर्स को लेकर बोले कोहली
एबी डिविलियर्स ही नहीं बल्कि विराट कोहली भी एबी की खूब तारीफ करते हैं, एबी डिविलियर्स को लेकर विराट कोहली ने कहा डिविलियर्स जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, वो लाजवाब है, मैंने हमेशा इस मुद्दे पर चर्चा होते सुना है कि मुझमें और एबी में कौन बेहतर बल्लेबाज है, कोहली ने आगे कहा कि बेशक मैं सभी फॉर्मेट खेल सकता हूं, लेकिन मैं एबी की तरह शॉट्स नहीं खेल सकता, मैं उनकी तरह नए-नए शॉट्स नहीं खेल सकता, कमाल के खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स। डिविलियर्स को लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि क्रिकेट में वो नए-नए शॉट्स खेलने में माहिर हैं और वो सभी शॉट्स अद्भुत होते हैं।

दोनों कमाल के खिलाड़ी
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों ही कमाल के खिलाड़ी हैं, विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं, और दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के धुरंधर खिलाड़ी हैं, काफी सीनियर खिलाड़ी हैं, साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। और दुनिया के दमदार खिलाड़ियों में इनका नाम शुमार है।