स्पोर्ट्स डेस्क– मौजूदा दौर में विराट कोहली  क्रिकेट के बड़े स्टार हैं, दुनियाभर की पिच पर उन्होंने रन किए हैं, और इसीलिए उनके फैन फॉलोइंग की भी कमी नहीं है, क्रिकेट के बड़े बड़े स्टार भी विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थकते हैं। अभी हाल ही में एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के खेल की जमकर तारीफ कर दी है, जिसे लेकर वो भी सुर्खियों में हैं और विराट कोहली भी सुर्खियों में हैं, दरअसल एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की तुलना टेनिस स्टार रोजर फेडरर से कर दी है।

 

एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान विराट कोहली और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ की तुलना के सवाल पर विराट कोहली की तुलना डिविलियर्स ने टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर से कर दी है। साथ ही एबी डिविलियर्स ने स्टीवन स्मिथ की तुलना टेनिस के राफेल नडाल से की है।

 

एबी डिविलियर्स कहते हैं कि विराट कोहली एक नेचुरल बॉल स्ट्राइकर हैं, वो फेडरर की तरह हैं, तो वहीं स्टीवन स्मिथ नडाल की तरह हैं, वो मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं। वो रन बनाने के तरीके निकाल लेते हैं, वो बहुत स्वाभाविक नहीं लगते हैं, लेकिन वो रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम हैं, वहीं विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, और वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

सचिन-कोहली को लेकर कही ये बात

एबी डिविलियर्स ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर कहते हैं कि स्कोर का पीछा करते समय विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा बेहतर हैं, डिविलियर्स कहते हैं कि तेंदुलकर हम दोनों के लिए एक रोल मॉडल रहे हैं, जिस तरह से वोअपने युग में चोटी पर कायम रहे थे और उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया वो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक बड़ा एक्जाम्पल है, मुझे व्यक्तिगत रुप से लगता है कि कोहली सबसे अच्छे हैं जब रन चेज की बात आती है।

गौरतलब है कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हैं, और कई साल से खेलते आ रहे हैं, विराट कोहली जहां रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के कप्तान हैं तो वहीं एबी डिविलियर्स भी उसी टीम से खेलते हैं दोनों ही बल्लेबाज करीब 9 साल से एक साथ एक ही टीम से आईपीएल में खेलते हैं और कहा जाता है कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।