टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में फैंस के साथ अपने बेटे जॉय का चेहरा रिवील किया है. लेकिन बेटे के चेहरा को देखने के बाद से ही लोग उसके सांवले रंग को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके बेटे का मजाक बनाने लगे हैं. इसे लेकर अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने कुछ समय पहले अपने पति शहनवाज शेक (Shanwaz Shaikh) और बेटे जॉय के साथ गुवाहटी घूमने गई थीं. यहां से उन्होंने बेटे के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिनपर यूजर्स एक बार फिर उनके बेटे के रंग पर सवाल उठाने लगे. अब देवोलीना ने ऐसे कुछ नस्लवादी कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और इनका करारा जवाब दिया है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
देवोलीना के बेटे पर ‘भद्दे’ कमेंट्स कर रहे लोग
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कमेंट शेयर किया है. जिसमें यूजर ने लिखा था- ‘कालू मदारी आया.’ एक्ट्रेस ने इस पर रिप्लाई दिया- ‘अब इनके लिए क्या बोलूं. ये खुद एक मां है, जैसा कि आप सब इनके प्रोफाइल में देख सकते हैं. बस इनका बच्चा इनकी इस बीमारी का शिकार ना बने, भगवान से यही प्रार्थना करती हूं.’
वहीं, एक और पोस्ट में यूजर ने लिखा था- ‘वो तो खुद ही इतना काला है, इसको काला टीका क्यों लगाया.’ एक्ट्रेस ने इसके जवाब में लिखा- ‘अरे अरे इनका प्रोफाइल तो देखो. जय बालाजी. पूछो जरा इनसे बालाजी हमारे कौन से रंग के हैं. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं. ये बीमारी खुद बालाजी भगवान भी ठीक नहीं कर पाएंगे.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
एक्ट्रेस ने दूसरा स्क्रीनशॉट दिखाया जिसमें ट्रोलर ने लिखा था- ‘कितना काला है ये गोपी बहू.’ इस पर देवोलीना ने लिखा- ‘अब ये लिखती है अपनी प्रोफाइल में भारतीय सेना पर गर्व. भगवान जाने कौन है भारतीय सेना इसका. पर अगर कोई है तो जरा अपनी बेटी/बहन/पत्नी मंगेतर को जरा कुछ अच्छी बातें और संस्कार भी दीजिए. भारतीय सेना का नाम इस सोशल मीडिया पर रखकर अपना फ्रस्ट्रेशन निकालकर खराब कर रही है. साजिश भी हो सकती है. प्लीज इस बात का पता लगाएं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक