राउरकेला : उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से लौटते समय ओडिशा के सात श्रद्धालुओं की कार एक बस से टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गई और एक महिला सहित छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुई।
मृतक की पहचान रक्तिम पुजारी (34) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वे सभी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला के रहने वाले थे।
रिपोर्ट के अनुसार, सात तीर्थयात्री प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद अपने चार पहिया वाहन से लौट रहे थे, तभी सोनभद्र के बिंधमागंज में उनकी कार विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सर्किल ऑफिसर प्रदीप सिंह चंदेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ओडिशा के श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान करके लौट रहे थे, लेकिन उनकी कार की बस से टक्कर हो गई, जिससे वे दुर्घटना का शिकार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, घायलों की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया है।
- Bihar News: किन्नरों का हो रहा आंकड़ा संग्रह, मिलेगा योजनाओं का लाभ
- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोपः 10 बीजेपी नेताओं के नाम जारी कर बताया ISI का एजेंट
- पॉवर गॉशिप: विधायक भी झुग्गी-झोपड़ी का प्रॉपर्टी टैक्स भर रहे…कैमरा आते ही तिकड़ी में होने लगता है कंपटीशन…मंत्री जी की सीटिंग से परेशान स्टाफ…हार का दर्द, जनता से दूरी…AICC से तेज चलने के चक्कर में निपट गए नेताजी
- बाबा साहेब की जयंती से पहले डॉ. अंबेडकर मैराथन, सीएम योगी ने साफ-सफाई के दिए निर्देश, आज होगी ‘ऑपरेशन दलित’ की शुरूआत
- कुरान, कलम और कागज… NIA हेडक्वार्टर में कैद आतंकी तहव्वुर राणा ने क्या-क्या मांगा?