Rajasthan News: करौली जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिधाम कैलादेवी दर्शन को जा रहे यात्री एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गए हैं। जिले के हिंडौनसिटी में यात्रियों का ट्रक 11 हजार केवी बिजली लाइन से टच हो गया।
इससे एक युवक की मौत हो गई वहीं मृतक की पत्नी सहित चार महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 70 यात्रियों का एक जत्था ट्रक से सरायदायरूपा, खंदौली से होते हुए कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहा था।
तभी हिंडौन सिटी में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास ट्रक की बॉडी 11 हजार केवी की लाइन से स्पर्श हुई। जिससे ट्रक में करंट फैल गया। इस हादसे में एक यात्री दुर्गेश कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी पिंकी समेत कुसमा, चन्द्रप्रभा और प्रेमवती करंट से झुलस गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी करौली में शनिवार को कैलादेवी पदयात्रियों के साथ बड़ा हादसा हुआ था। इस दौरान 17 श्रद्धालु चंबल नदी में बह गए थे। जिनमें से 6 श्रद्धालुओं की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं, लवकुश नाम का युवक अभी भी लापता है। हालांकि, 10 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया था।
कैलादेवी में चैत्र नवरात्रि का लक्खी मेला 19 मार्च से आरंभ हो चुका है जो 4 अप्रैल तक चलेगा। कैलादेवी के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से श्रद्धालु तीर्थस्थल पहुंच रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान