Rajasthan News: करौली जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिधाम कैलादेवी दर्शन को जा रहे यात्री एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गए हैं। जिले के हिंडौनसिटी में यात्रियों का ट्रक 11 हजार केवी बिजली लाइन से टच हो गया।
इससे एक युवक की मौत हो गई वहीं मृतक की पत्नी सहित चार महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 70 यात्रियों का एक जत्था ट्रक से सरायदायरूपा, खंदौली से होते हुए कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहा था।
तभी हिंडौन सिटी में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास ट्रक की बॉडी 11 हजार केवी की लाइन से स्पर्श हुई। जिससे ट्रक में करंट फैल गया। इस हादसे में एक यात्री दुर्गेश कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी पिंकी समेत कुसमा, चन्द्रप्रभा और प्रेमवती करंट से झुलस गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी करौली में शनिवार को कैलादेवी पदयात्रियों के साथ बड़ा हादसा हुआ था। इस दौरान 17 श्रद्धालु चंबल नदी में बह गए थे। जिनमें से 6 श्रद्धालुओं की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं, लवकुश नाम का युवक अभी भी लापता है। हालांकि, 10 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया था।
कैलादेवी में चैत्र नवरात्रि का लक्खी मेला 19 मार्च से आरंभ हो चुका है जो 4 अप्रैल तक चलेगा। कैलादेवी के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से श्रद्धालु तीर्थस्थल पहुंच रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना : रायपुर में 100 ई-बसें चलाने की तैयारी, राज्य सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति और निविदा आमंत्रण की दी अनुमति
- प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामला : प्रेम प्रसंग के चलते क्लर्क ने किया था सुसाइड, पुलिस ने मोबाइल चैट के जरिये किया बड़ा खुलासा, कमिश्नर को सौंपी जांच रिपोर्ट
- नकली प्लाज्मा चढाने से मौत का मामला: मुख्य आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 3 आरोपियों को किया बरी
- पुलिसकर्मी ने महिला पर बनाया अवैध संबंध का दबाव, फोन कर बोला- ‘गंदी तस्वीर भेजो न…’ SP ने किया लाइन अटैच
- एजीटीएफ ने किये तीन गुर्गे गिरफ्तार, 18 जिंदा कारतूस और दो .30 कैलिबर पिस्तौल बरामद