
Rajasthan News: करौली जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिधाम कैलादेवी दर्शन को जा रहे यात्री एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गए हैं। जिले के हिंडौनसिटी में यात्रियों का ट्रक 11 हजार केवी बिजली लाइन से टच हो गया।
इससे एक युवक की मौत हो गई वहीं मृतक की पत्नी सहित चार महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 70 यात्रियों का एक जत्था ट्रक से सरायदायरूपा, खंदौली से होते हुए कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहा था।
तभी हिंडौन सिटी में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास ट्रक की बॉडी 11 हजार केवी की लाइन से स्पर्श हुई। जिससे ट्रक में करंट फैल गया। इस हादसे में एक यात्री दुर्गेश कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी पिंकी समेत कुसमा, चन्द्रप्रभा और प्रेमवती करंट से झुलस गई।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी करौली में शनिवार को कैलादेवी पदयात्रियों के साथ बड़ा हादसा हुआ था। इस दौरान 17 श्रद्धालु चंबल नदी में बह गए थे। जिनमें से 6 श्रद्धालुओं की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं, लवकुश नाम का युवक अभी भी लापता है। हालांकि, 10 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया था।
कैलादेवी में चैत्र नवरात्रि का लक्खी मेला 19 मार्च से आरंभ हो चुका है जो 4 अप्रैल तक चलेगा। कैलादेवी के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से श्रद्धालु तीर्थस्थल पहुंच रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CMHO कार्यालय में कर्मचारी एक दिन पहले ही डाल रहे अटेंडेंस, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश
- ‘खर्च करने पड़े 45 कराेड़…’, चुनाव को लेकर एनसीपी MLA का बड़ा दावा, बोले- मैं 10-12 करोड़ में विधायक बना
- किसान आत्महत्या की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई पांच सदस्यीय समिति, खल्लारी विधायक संयोजक नियुक्त
- सदन में आरोप-बाहर चुप्पी: सदन में गूंजा परिवहन घोटाला, सौरभ शर्मा की नियुक्ति को पूर्व मंत्री भूपेंद्र ने बताया गलत, कहा- मेरी कोई अनुशंसा नहीं लगी
- पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: 200 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका, शरीफ सरकार ने क्वेटा भेजे 200 ताबूत, इधर BLA ने Train Hijack का वीडियो जारी किया