कुमार इंदर, जबलपुर। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से रेलवे ने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन को हरी झंडी दे दी गई है, जी हां अब अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 13 फरवरी को जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी। रेलवे बेड ने जिस ट्रेन को जबलपुर मंडल से अयोध्या के लिए हरी झंडी दी है वो ट्रेन जबलपुर से इटारसी होते हुए अयोध्या जाएगी।

पहली स्पेशल आस्था ट्रेन जबलपुर से 2:30 बजे निकल कर श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदा पुरम, भोपाल बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अगले दिन सुबह 11:50 पर अयोध्या पहुंचेगी वहीं वापसी में यह अयोध्या से रात 8:20 पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी।

सिर्फ आईआरसीटीसी से होगी टिकट की बुकिंग
इस ट्रेन की टिकट रेलवे स्टेशन की टिकट काउंटर या रिजर्वेशन सेंटर से नहीं मिलेगी। अयोध्या जाने वाले यात्रियों को सिर्फ आईआरसीटीसी के माध्यम से ही ट्रेन की बुकिंग करनी होगी। इस ट्रेन में टोटल 22 कोच लगाए जाएंगे जिसमें 20 स्लीपर और दो एसएलआर कोच होंगे।

इसके पहले हुआ था चार स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार स्पेशल आस्था ट्रेन की घोषणा की थी। जिसके तहत 30 जनवरी को पहली ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होनी थी, जबकि दूसरी ट्रेन 13 फरवरी, तो तीसरी ट्रेन 16 फरवरी को और चौथी आस्था स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को अयोध्या के लिए जाना था। जिस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। रेलवे ने चार में से एक ट्रेन तो शुरू किया है। लेकिन बाकी की तीन ट्रेड कब से शुरू होगी इसका डिक्लेअर होना बाकी है।

चारों ट्रेनों के रूट भी किए गए थे तय
इन चार आस्था स्पेशल ट्रेन की डेट के साथ ही इनका रोड भी तय कर दिया गया है। जिसके तहत एक आस्था स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से कटनी होते हुए सतना, मानिकपुर, प्रयागराज स्टेशन होते हुए चलाया जाना था। वहीं अन्य तीन आस्था स्पेशल ट्रेन जबलपुर से श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी होते हुए रवाना किया जाना था। स्थानीय रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों को चलाने के लिए लगभग सारी तैयारी कर ली थी लेकिन अचानक रेलवे बोर्ड ने इन चारों ट्रेनों को होल्ड कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H