सुरेंद्र जैन, धरसींवा। महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड ने धरसींवा के छोटे से गांव सोंडरा में साढ़े तीन करोड़ की लागत से भव्य सर्वसुविधायुक्त श्रीराधा भवन का निर्माण किया है. यह भवन ग्रामीणों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही, इसमें ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के गुण सिखाए जाएंगे और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक चिकित्सक की व्यवस्था भी की जाएगी.

हाल ही में निर्मित इसी राधा भवन में महेंद्रा स्पंज के डायरेक्टर ईश्वर प्रसाद अग्रवाल (बाबूजी) के द्वारा श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है. यह आयोजन 23 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा.

मथुरा से पधारे परम पूज्य आचार्य विष्णु प्रसाद दीक्षित जी के मुखारविंद से कथा और उसका महत्व सुनने के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं. प्रथम दिवस पर पूज्य आचार्यश्री ने कहा कि बिना महात्म्य समझे फल की प्राप्ति नहीं होती. वहीं द्वितीय दिवस पर उन्होंने कहा कि भगवान न सुख देते हैं, न दुख. भगवान तो बस सबका कल्याण करते हैं.

इस आयोजन में महेंद्रा स्पंज के डायरेक्टर ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, अनिमेष अग्रवाल, सरपंच, पंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण सहभागी हो रहे हैं.