नई दिल्ली. लोगों की मांग पर रेलवे ने दिसंबर में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए दो विशेष ट्रेनें नई दिल्ली से कटरा तक चलाने का निर्णय लिया है. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनें कुल 8 फेरे लगाएंगी. ट्रेन संख्या 04085 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 22 व 29 दिसंबर को देर रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी
कटरा स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04086 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए 24 व 31 दिसंबर को चलेगी. कटरा से शाम 6:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा इसी रूट पर एक अन्य विशेष ट्रेन 04071/04072 चलेगी. ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 23 व 30 दिसंबर को चलेगी. इससे नये साल में लोग माता के दर्शन कर सकेंगे. नई दिल्ली से रात 11:30 बजे ट्रेन चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे कटरा पहुंचेगी.
वापसी में 04072 कटरा से नई दिल्ली के लिए 25 दिसंबर व 1 जनवरी को चलेगी. एसी कोच वाली यह ट्रेन मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों (उधमपुर) स्टेशनों पर ठहरेगी.