वाराणसी. काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. आंकड़ा एक करोड़ के पार हो चुका है. वहीं भक्तों की इस भीड़ ने रिकॉर्ड चढ़ावा भी बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया है. बीते एक महीने में श्रद्धालुओं ने यहां पर 7 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ा दिया है. चढ़ावे में अभी सोने-चांदी की गिनती बाकी है.

बता दें कि महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं. यहां कई किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. अनुमान है कि अब भी काशी में करीब 30 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं. वहीं बीते 28 जनवरी तक की बात करें तो इस समय तक करीब 68 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं. वहीं 11 फरवरी तक की बात करें तो ये आंकड़ा कुल 1.5 करोड़ पहुंच गया है. वहीं महाशिवरात्रि तक ये आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : महाकुंभ में चौथी बार लगी आग, हादसे में जल गए टेंट, कई सामान भी जलकर खाक

उत्साह में कोई कमी नहीं

श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद भी दर्शनार्थियों के उत्साह में कमी देखने को नहीं मिल रही है. 2 से 4 घंटे तक श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होना पड़ रहा है. फिर भी लोग बाबा के दर्शन कर रहे हैं. जिसके बाद उनके चेहरे पर अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है.