कुंदन कुमार, पटना. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रयागराज तक की यात्रा करना चाहते हैं, इसकी बानगी लगातार पटना जंक्शन पर दिख रही है. लगातार लोग पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर जंक्शन पहुंच रहे हैं और किसी न किसी ट्रेन से प्रयागराज तक का सफर करना चाहते हैं. ऐसे में पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अफरा-तफरी का माहौल है. लोग रेलवे ट्रेक पर जाकर भी ट्रेन में चढ़ रहे हैं.
भीड़ को संभालने के लिए कोई प्लान नहीं
रेल प्रशासन और जिला प्रशासन इस भीड़ को रोकने में कामयाब नहीं है. प्रशासन के लोग प्लेटफार्म पर तो हैं, लेकिन भीड़ देख मूकदर्शक बने हुए हैं. लोग बोगियों में ठूंस-ठूंस कर यात्रा कर रहे हैं. यहां तक की आपातकालीन खिड़की से भी ट्रेन के प्रवेश कर रहे हैं. श्रद्धालु लगातार हंगामा कर रहे हैं और भीड़ को संभालने के लिए रेलवे के पास कोई प्लान नहीं दिख रहा है. फिलहाल लोग जान जोखी में डालकर प्रयागराज तक यात्रा कर रहे हैं.
भीड़ प्रबंधन को लेकर रेल प्रशासन कितना भी दावा कर ले, लेकिन कहीं कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. लोग भगवान भरोसे ट्रेन की सफर कर रहे हैं, जो हालात पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर स्टेशन पर बना हुआ है कहीं ना कहीं कभी भी यह भीषण हादसे को दावत दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं ने दिया रेलवे DRM को जवाब, वीडियो हुआ वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें