पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम/इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश सहित समूचे नर्मदांचल में भी महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। अलसुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए पूजन सामग्री के साथ पहुंच थे। ओमकारेश्वर महादेव मंदिर के पट सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. मंदिर के गर्भ गृह से लेकर पंडाल तक फूलों से मंदिर को सजाया गया है. दर्शन पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे थे.

भोलेनाथ निकलेंगे भ्रमण पर
महाशिवरात्रि पर सुबह से ही शिवालयों में भक्त अपनी मनोकामना लेकर भगवान शिव की पूजन के लिए पहुंचे. सेठानी घाट स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में भी आज सुबह से ही भक्तों को भीड़ लगी हुई है. आज मंदिर में महाकाल की तर्ज पर अल सुबह 4 बजे भस्म आरती की गई। शाम 4 बजे से भगवान भोलेनाथ मन महेश्वर और चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में हाथी और पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे.

मंदिर समिति के सदस्य योगेश शर्मा ने बताया कि प्राचीन महादेव मंदिर में सुबह भस्म आरती की गई है. शाम को शाही सवारी निकाली जाएगी. महिला श्रद्धालु निधि नामदेव ने बताया कि वह कई सालों से भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचती है. दर्शन के लिए पहुंचे भक्त देवेंद्र कहार ने बताया कि उन्होंने भगवान से सभी की मनोकामना पूरी करने की मन्नत मांगी है. भक्त कार्तिक नामदेव ने बताया कि उन्होंने भगवान भोलेनाथ से घर में सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना की है.

भक्तों की भीड़
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए लगी हुई है. ओम आकार के पर्वत के गर्भबिंदु पर ही स्वयंभू ज्योतिर्लिंग शिवलिंग स्थापित है. पवित्र नर्मदा नदी के किनारे बसे इस पर्वत श्रृंखला पर अनेक मंदिर है. यहां श्रद्धालु सुबह से ही पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर नर्मदा नदी के जल से ही भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मान्यता है कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही अनेक पापों का नाश होता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus