Devuthani Ekadashi: देवउठनी एकादशी के दिन एक बार फिर शादी की शहनाई की गूंज सुनाई देगी. चार महीने की योग निद्रा के बाद भगवान श्री हरि विष्णु 12 नवंबर को जागेंगे. इसके साथ ही चार महीने तक शुभ कार्यों पर लगा ब्रेक भी हट जाएगा. नवंबर और दिसंबर में 19 दिन विवाह के लिए शुभ रहेंगे. इसके बाद खरमास शुरू हो जाएगा और मकर संक्रांति तक सभी शुभ कार्य बंद हो जाएंगे. इस बार नवंबर में 9 दिन शुभ और दिसंबर में 10 दिन तक शुभ विवाह के महुरत है.

बता दें कि करीब 123 दिनों के अंतराल के बाद Devuthani Ekadashi के बाद मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी 11 नवंबर को शाम 6:46 बजे शुरू होगी. वहीं यह तिथि अगले दिन यानी 12 नवंबर को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए इस साल देवउठनी एकादशी व्रत 12 नवंबर को ही रखा जाएगा.

12 नवंबर को Devuthani Ekadashi का त्योहार मनाया जाएगा और इस दिन तुलसी-सालिग्राम के विवाह के साथ मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. भगवान विष्णु के विश्राम के कारण चार महीनों तक विवाह जैसे कार्य वर्जित थे. लग्न मुहूर्त 12 नवंबर से शुरू होगा, लेकिन खरमास 16 दिसंबर से शुरू होगा, जो 15 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Devuthani Ekadashi: लग्ग मुहूर्त

  • नवंबर: 16 तारीख से 18, 22 से 26, 28 (9 दिन)
  • दिसंबर: 2 तारीख से 5, 9 से 11, 13 से  15 (10 दिन)

(कुछ पंचांगों में मतभेद के कारण तिथि घट-बढ़ सकती है.