राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) समेत 8 को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। कोरोना काल में जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में हुए गबन के बाद स्वास्थ्य संचालक ने एक्शन लिया है।

संभागीय संयुक्त संचालक कोषालय एवं लेखा उज्जैन की जांच रिपोर्ट के आधार पर देवास के वर्तमान सीएमएचओ डॉ. शिवेंद्र मिश्रा, तत्कालीन डीडीओ डॉ. वीके सिंह, पूर्व सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल मालवीय, और तत्कालीन जिला टीकाकरण अधिकारी व वर्तमान में सीएमएचओ अलीराजपुर डॉ. कैलाश कल्याणे को सस्पेंड कर दिया गया है।

MP Budget 2024: बजट से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान, कहा- कोई भी योजना नहीं होगी बंद 

इस मामले में सहायक ग्रेड 2 आश्विन सूर्यवंशी और रवि वर्मा को भी निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि देवास स्वास्थ्य विभाग में क्रिएटर और अप्रूवर आईडी के जरिये करीब 4.26 करोड़ रुपये का गबन का मामला सामने आया था। देवास पुलिस ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के गबन से जुड़े आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। वसूली की कार्रवाई में आरोपित लोगों के कथनों के आधार पर संभवत सत्ता में भाजपा पार्टी से जुड़े मुख्य किरदारों के नामों का भी जल्द खुलासा होगा।

हाथरस कांड के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने लिया बड़ा फैसला, श्रद्धालुओं से की बागेश्‍वर धाम नहीं आने की अपील   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m