राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में एक ब्राह्मण युवक को तालिबानी सजा दी गई। पहले युवक के साथ मारपीट की गई। इतने में दिल नहीं भरा तो उसे गंजाकर मूंछ के बाल काट दिए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना पीपलरावा थाना क्षेत्र के लसूडिया ब्राह्मण गांव की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, कमलिया खेड़ी निवासी ज्ञानसिंह उर्फ जगदीश गुर्जर थाना सुंदरसी, जिला शाजापुर के साथ यह मारपीट हुई है। आरोप है कि कुछ लोग बोलेरो वाहन में उसे उसके गांव से लाए थे और रास्ते में मारपीट कर उसे गंजा कर दिया। पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद हुआ और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन त्रिनेत्रम! देवास में हनुमान जी की मूर्ति खंडित, एक आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी आई, जिसमें से संतोष नाम का एक व्यक्ति उतरा उसने गाड़ी में बैठाया। फिर कमल नाम का शख्स उतरा, उसने मेरी बाइक लाई। दोनों ने कहा कि चलो शाजापुर से आते है। फिर ले जाकर मेरा मोबाइल छीन लिया और मारपीट करने लगे। कोई वजह नहीं, कोई विवाद नहीं था। उनको शक था कि मेरी औरत को भगाकर ले गया, जबकि उनकी औरत खुद भागकर गई थी। वह खुद गुजरात से आई और उसने चौकी में बयान भी दिया है।
ये भी पढ़ें: राखी पर टूटी ‘जिंदगी’ की डोरः एक साथ 3 दोस्तों की निकली अर्थी, बिलख पड़ी तीनों की बहनें, मौत की दास्तां जानकर आखें हो जाएंगी नम
वहीं महिला के साथ संबंध वाले सवाल पर पीड़ित ने कहा कि मेरा कोई संबंध नहीं था। इसी शक में मेरे साथ मारपीट की गई। मेरे बाल काटे और छह लोगों ने लठ से मारपीट की। मैंने इसकी शिकायत सुंदरसी थाने में की है। फिलहाल पीपलरावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मारपीट की घटना शाजापुर जिले शुरू हुई, इसलिए मामला शाजापुर के सुंदरसी पुलिस थाने दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें