राहुल परमार, बागली/देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में आसमानी आफत का कहर देखने को मिला। जहां आकाशीय बिजली गिरने से दंपति की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों पति पत्नी खेत में काम करने गए हुए थे। अचानक वर्षा होने लगी, बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे जा बैठे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।

जिले की बागली तहसील के ग्राम मोखा पिपल्या में आकाशीय बिजली गिरने से एक दंपति की मौत हो गई। दंपत्ति किसान देवकरण मालवीय और शांताबाई शनिवार को अपने खेत पर काम करने गए थे। दोपहर लगभग 2 बजे क्षेत्र में तेज बारिश हुई। दोनों पति-पत्नी खेत में एक पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए बैठ हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Seoni News: बारिश से कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से युवती की मौत

रविवार सुबह जब मृतक दंपति की तलाश की गई तो खेत पर दोनों पति-पत्नी मृत अवस्था में पड़े हुए थे। घटना की सूचना पर पुलिस चौकी चापडा प्रभारी उपेंद्र नाहर मौके पर पहुंचे और मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल बागली भेजा गया। जहां पर दोनों शवों का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किए किया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लल्लूराम डॉट कॉम की आमजनों से सलाह है कि तेज बारिश और बिजली गरजने के दौरान ऐसे किसी स्थान पर न रुके, जहां जान का खतरा हो।

MP Road Accident: काल के गाल में समा गए दो युवक, एक की हालत गंभीर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m