राहुल परमार, देवास। औद्योगिक थाना अंतर्गत ढांचा भवन में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर युवराज बैरागी का शव सोमवार दोपहर शिप्रा नदी के किनारे तैरता हुआ मिला। एक तैराक ने शव को देखकर इसकी सूचना औद्योगिक थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों के अनुसार, युवराज पिछले दो दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट औद्योगिक थाने में दर्ज कराई गई थी। जानकारी के मुताबिक, युवराज पिता दीपक बैरागी शनिवार सुबह रोज की तरह साइकिल से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की तो पता चला कि वह उस दिन स्कूल नहीं पहुंचा था।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी से इस संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है और युवराज के परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है। पुलिस की जांच से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवराज के साथ क्या हुआ और इस घटना के पीछे क्या कारण हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक