राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिला कोर्ट परिसर के पास ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार आसमान में ऊपर उठने लगा और देखते ही देखते ट्रांसफर में तेज धमाके हो गया। घटना से लोगों में हडंकप मच गया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम करीब आधा घंटे देर से पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देवास जिला कोर्ट परिसर के पास लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें ऊपर तक उठ रही थी। धुएं का गुबार देख लोगों में भी हड़कंप मच गया। ट्रांसफार्मर में आग लगती देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के रहवासियों ने इसकी सूचना नगर निगम के दमकल विभाग को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम 30 मिनट देरी से पहुंची।

सेंट्रल जेल में नहीं थम रही मादक पदार्थों की तस्करी: गांजा, तंबाकू और सिगरेट ले जाते पकड़े गए दो प्रहरी, एक निलंबित, एक को शोकाज नोटिस

अचानक ट्रांसफार्मर में तेज धमाका हुआ। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि हर 15 दिन में यहां कुछ न कुछ होते रहता है। सूचना के बाद भी दमकल टीम एक घंटे देरी से पहुंची, जब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। रहवासियों ने नगर निगम और एमपीईबी (MPEB) की लापरवाही बताया है।

MP में अजीबोगरीब कारनामा: 72 घंटे के भीतर CMO के निलंबन का आदेश वापस, भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता मामले में किया था सस्पेंड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m