हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास)। मध्य प्रदेश के देवास में बीते दिनों वन विभाग की अमानवता देखी गई थी। इस भारी बारिश के समय में 80 आदिवासी परिवारों के आशियाने को उजाड़ दिया गया था। जिसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हुई थी। गरीबों का घर उजाड़ने के बाद प्रशासन ने उन्हें 20 हजार रुपए देने की कोशिश की तो मामला और गरमा गया। इस दौरान वहां मौजूद ADM को एक महिला को गुस्से का शिकार भी होना पड़ गया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है।
झोपड़ियां तोड़ने के बाद 20 हजार की मदद
दरअसल, देवास जिला प्रशासन आदिवासी परिवार के बीच भारी बारिश मे पहुंचा था। जहां प्रशासन ने उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया था। साथ ही प्रत्येक परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक राशि देने की बात कही थी।
ADM को आदिवासी महिला ने सुनाई खरी-खोटी
वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद आदिवासी समाज ने अपनी मांगो को लेकर 27 जून को महाआंदोलन किया था। इस दौरान आदिवासी महिला ने ADM बिहारी लाल को जमकर कर खरी खोटी सुनाई थी। महिला ने ADM से पूछा- “सर आपकी सैलरी क्या है। इस पर ADM ने मुद्दे की बात कहने के लिए कहा। जिसके बाद महिला ने कहा- “1 लाख रु.की सैलरी कमा रहे और हमें 20 हजार रुपए दे रहे हैं, शर्म आणि चाहिए। 20 हजार और 12 महीने का राशन हम आपको देंगे।” महिला के आक्रामक तेवर देख अफसर भी खामोश जो गए और जनता उस बहादुर महिला के लिए जमकर तालिया बजाने लगे।
क्या है पूरा मामला?
बीते दिनों खिवनी अभ्यारणय से लगे जंगल पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। बुलडोजर से आदिवासी परिवारों के आशियाने को तोड़कर धराशायी कर दिया गया था। कई लोगों ने तो अपना जरुरी सामान बाहर निकाल लिया। कई लोगों का बिना सामान निकाले ही मकान तोड़ दिया। इस दौरान एक बच्ची अपना घर टूटने पर रोती-बिलखती हुई दिखाई दी थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें