प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी पार्षद प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक अपनी शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे. उनका आरोप था कि बीजेपी पार्षद प्रत्याशी राजेश यादव के समर्थकों ने महिलाओं पर भी हमला किया है. एक युवक पर ब्लेड से वार किया है.

MP में निकाय के बाद विधानसभा चुनाव में AIMIM की एंट्री: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- जल्द खत्म हो कांग्रेस तब नई राजनीति होगी शुरू, उदयपुर की घटना पर दिया यह बयान

दरसअल यह पूरा मामला देवास के वार्ड क्रमांक 12 का हैं, जहां राजाराम नगर में भाजपा महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल के समर्थन में राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले विधायक पुत्र विक्रमसिंह पवार चुनावी जनसंपर्क करने पहुंचे थे. उनके साथ स्थानीय बीजेपी पार्षद प्रत्याशी राजेश यादव भी जनसंपर्क में मौजूद थे. इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश जैन अपने कुछ समर्थकों के साथ विक्रम सिंह पवार का स्वागत करने पहुंच गए. बीजेपी के जनसंपर्क में निर्दलीय प्रत्याशी के पहुंच जाने से मामला गर्मा गया और पार्षद पद के दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

VIDEO: लड़की से बात की तो फील्ड इंस्पेक्टर को हैवानों की तरह पीटा, बाइक पर बैठाकर घर ले गए, फिर परिवार वालों के सामने लात-घूसों से की पिटाई, पैर भी तोड़ दिया

इस मामले में थाने पर पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश जैन का आरोप था कि बीजेपी प्रत्याशी राजेश यादव ने उनके समर्थकों पर हमला किया हैं. यहीं नहीं उन्होंने महिलाओं के साथ भी झूमाझटकी की हैं. इसके साथ ही थाने पहुंचे पीड़ित युवक और महिलाओं ने कहा कि हम महाराज विक्रमसिंह पवार का स्वागत करने गए थे. वहां बीजेपी प्रत्याशी राजेश यादव के समर्थकों ने हमारे साथ मारपीट व झूमाझटकी की हैं. वार्ड में गुंडागर्दी का माहौल हैं. हमारी मांग हैं कि दोषियों पर शख्त कार्रवाई हो.

MP निकाय चुनाव: पुलिस का सख्त रुख, 4 करोड़ की शराब और 2 लाख से ज्यादा हथियार जब्त

दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी राजेश यादव ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी स्टंड अपना रहा हैं. वहां कोई महिलाएं थी ही नहीं, वह अपने परिवार की महिलाओं को थाने ले जाकर आरोप लगा रहा है. अगर किसी वीडियो क्लिप में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता महिलाओं हाथ लगाता या छूता दिखाई दे जाए, तो मैं उस निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करते हुए चुनाव में बैठ जाऊंगा.

इस पूरे मामले में सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने कहा कि मामले में एक पक्ष सिविल लाइन थाना पर अपनी शिकायत लेकर आया है. उनके बयान और मेडिकल के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus