हर्षित तिवारी, खातेगांव। कलयुग के इस दौर में रिश्तों की पवित्रता और सम्मान बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के देवास जिले से रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कन्नौद तहसील के एक गांव में पिता अपनी ही दो बेटियों के साथ गंदी हरकत करता था। बेटियों ने मां के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला कन्नोद थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि आरोपी पिता 15 साल की किशोरी के पास रात में सो जाता था और आए दिन गंदी हरकत करता था। उसके सामने बिना कपड़े के पहुंच जाता था। इसी तरह बड़ी बेटी के साथ भी करता था। कई बार आरोपी की पत्नी ने समझाया लेकिन वह नहीं मानता था। विरोध करने पर मारपीट करता था। पिता की हरकतों से तंग आकर बड़ी बेटी ने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत की।

ये भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली घटना: ससुराल चलने से इंकार करने पर पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, दोनों की मौत

पीछे के कमरे से आता और…

किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं में पढ़ती है। घर में मां, बड़ी बहन और छोटा भाई रहते हैं। पिता पिछले एक साल से मुझे और बहन को परेशान कर रहे हैं। घर में दो कमरे, एक किचन और एक लेटबाथ है। पिता आगे के कमरे में बाकी सभी पीछे के कमरे में सोते है। रात को पिता बिना कपड़ों के पीछे के कमरे में आ जाते और पलंग पर आकर मेरे पास लेट जाते हैं।

नहाने समय दरवाजे से झांकता था

उसने बताया कि एक दिन बाथरूम में नहा रही थी कि पिता दरवाजे से झांक रहा था। मां ने कई बार समझाया कि लड़कियों के सामने ऐसे मत आया करो। इस पर पिता मारपीट करता था। जब रिपोर्ट की बात कही तो बोला मैं तुम्हारा बाप हूं, कोई विश्वास नहीं करेगा। इसलिए सबूत के लिए वीडियो बनाया। बड़ी बेटी की शादी तय हो चुकी है। लेकिन पिता की उसपर भी गंदी नजर थी।

ये भी पढ़ें: 10 x 10 के लॉकअप में ‘सोनम रघुवंशी’: काले की जगह अब सफेद टी शर्ट-ब्राउन लोअर, दीवान बेड पर सोने वाली दरी पर सो रही, ज्यादातर समय घुटनों पर सिर रखकर बैठी रही

लंबे समय से कर रहा था परेशान, आरोपी को भेजा जेल

इस मामले मे थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान गुड टच बेड टच से प्रेरित होकर लड़कियां थाने पहुंची थी। पूरे मामले की जानकारी महिला पुलिस को दी। पीड़ित लड़की ने बताया कि लम्बे समय से पिता परेशान कर रहा है। मां के समझाने पर मारपीट करता था। आरोपी की उम्र 40 से 45 वर्ष है और उसके खिलाफ एक पुराना अपराध भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने जांच कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H