राहुल परमार, जबलपुर। मध्य प्रदेश के देवास में दो मासूमों की संदिग्ध मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बच्चों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां के प्रेमी ने ही की थी। फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। यह पूरी घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की है।

कंपनी में ट्रक ड्राइवर से प्रेम संबंध

जानकारी के मुताबिक, प्रिया यादव का अपने पति विष्णु कटारा से 6-7 महीने पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने दो बच्चों निशा (3) और हेमंत (7) के साथ पीथमपुर में एक निजी कंपनी में काम करने लगी थी। वहीं उसकी मुलाकात ट्रक ड्राइवर लोकेंद्र मालवीय से हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गया।

ये भी पढ़ें: देवास के मल्टी में मिली लाश: चटाई पर खून से लथपथ शव देख उड़े होश, घर पर रखी सिगड़ी सुलझाएगी केस की गुत्थी ?

पार्टी के बाद घर पर रुका, किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

करीब डेढ़ महीने पहले प्रिया, अपने बच्चों के साथ देवास के ढांचा भवन क्षेत्र में किराए के मकान में रहने आई थी, जो लोकेंद्र के एक मित्र राकेश के घर के पास था। शुक्रवार रात राकेश के बेटे का जन्मदिन था। पार्टी के बाद लोकेंद्र मालवीय, प्रिया के घर पर ही रुक गया। पुलिस के अनुसार, प्रिया और लोकेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद प्रिया राकेश के घर चली गई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक लोकेंद्र घर में बच्चों के साथ अकेला था।

तकिए से मुंह दबाकर ले ली जान

पूछताछ में लोकेंद्र ने कबूल किया कि उसी दौरान उसने गुस्से में आकर तकिए से बच्चों का मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। फिर शवों को कंबल से ढंक दिया ताकि ऐसा लगे कि वे सो रहे हैं। सुबह वह चुपचाप घर से निकल गया। जब बच्चे सुबह नहीं उठे तो प्रिया उन्हें लेकर तुरंत संस्कार हॉस्पिटल गई और फिर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी-सज्जन वर्मा कावड़ यात्रा में हुए शामिल, स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में मची होड़, आपस में करने लगे धक्का-मुक्की

हिरासत में आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस सक्रिय हुई। लोकेंद्र मालवीय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी लोकेंद्र मालवीय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H