राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में महिला से दुष्कर्म के मामले में नया अपडेट सामने आया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष और फरियादिया का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह 20 लाख रुपये में समझौते की बात कहते सुनाई दे रहे है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि पैसे में समझौता करवा रहे, जनता इनसे न्याय की क्या उम्मीद करे, महिला की इज्जत की बोली भी लगा दी।

दरअसल, सुभाष चौक अखाड़ा रोड़ निवासी बीजेपी नेता ईशान पिता शिपवप्रसाद शर्मा (28) पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। फरियादिया ने शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के बिना गलत काम करने की बात कही थी। इतना ही नहीं फरियादिया से प्लाट के नाम पर 49 लाख रुपए भी लिए और फोटो वीडियो वायरल करने, जान से मारने की धमकी भी दी।

BJP नेता ने महिला से किया दुष्कर्म: फोटो-वीडियो वायरल करने की दी धमकी, प्लाट के नाम ऐंठे लाखों रुपए

बताया गया है कि फरियादी ने अपने परिवारजनों के साथ पहले भी पुलिस का सहारा लिया, लेकिन सत्ताधारी दल के नेताओं से आरोपी के संबंध होने से पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। उसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली थी। हालांकि थाना प्रभारी कोतवाली दीपक सिंह यादव के अनुसार इस मामले में जांच के बाद आरोपी ईशान पर दुष्कर्म की धारा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m