राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश देवास में लोग अतिक्रमण से परेशान हैं। लगातार सड़कों पर ठेले और सब्जी बेचने वालों की वजह से जाम लग रहा है। उन्हें सुधारने के लिए और अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देवास के सभापति ने अनोखा अंदाज अपनाया। वे आज अपने अमले के साथ निकले और व्यापारियों को गुलाब देकर उन्हें समझाइश दी।
देवास में आज नगर पालिक निगम देवास के सभापति रवि जैन गुलाब के फूल लेकर अतिक्रमण अमले के साथ निकले। उन्होंने ठेले-लगाने वालों से अनोखी अंदाज में और बेहद प्रेम से समझाते हुए कहा कि लाइन के अंदर दुकान लगाइए। इस दौरान उन्होंने एक जामुन बेचने वाली महिला से कहा कि, काकी काकी जामुन बेचो लेकिन लाइन से पीछे।
वन मंत्री बनते ही रामनिवास रावत का बड़ा फैसला, अब ‘एक पेड़ पितरों के नाम’ लगाएगा विभाग
गौरतलब है कि देवास के मुख्य बाजार में एमजी रोड पर अक्सर वाहनों के कारण जाम लगा रहता है। त्योहारों में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इस मार्ग में व्यापारियों ने अपनी दुकानें आगे तक लगा रखी है, जिस कारण रोड संकरा हो जाता है और जाम लग जाता है। इन सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए नगर पालिक निगम का अमला अतिक्रमण हटाने के लिए देवास के मुख्य मार्ग में पहुंचा है। जिसमें नगर निगम सभापति रवि जैन कार्रवाई के पूर्व गुलाब के फूल देकर कार्यवाही में सहयोग करने की अपील करते देखे जा रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक