स्पोर्ट्स डेस्क. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस बार अपने साउथ अफ्रीकी दौरे में शानदार खेल दिखाया. जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. टेस्ट सीरीज में टीम को जरूर शिकस्त मिली, लेकिन टीम ने वनडे के अलावा टी-20 सीरीज में भी अपना कब्जा जमाया और साउथ अफ्रीका में इतिहास रच दिया. हालांकि टीम इंडिया के इस दौरे में इस बार एबी डिविलियर्स और फाफ डुप्लेसिस के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के इस बार के दौरे में ज्यादातर मैचेस से बाहर ही रहे लेकिन टीम इंडिया के खेल पर इनकी पैनी नजर थी. इसीलिए तो मैच के खत्म होते ही एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे.

जीत की हकदार थी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने केपटाउन में जैसे ही सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में रोमांचक जीत दर्ज की. उसके बाद ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स सोशल मीडिया पर आ गए और भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करने लगे, साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया में लिखा, मेहमान टीम इस मैच में हमसे बेहतर खेली, वो इस जीत की हकदार है, हलांकि डिविलियर्स ने ट्विटर पर ये भी लिखा कि मेजबान खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वो भारत के मुकाबले थोड़े पीछे रह गए. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार काम किया और वो रन बचाने में कामयाब हुए.

शानदार दौरे के बाद बोले भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के शानदार साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद टीम इंडिया के मेन गेंदबाज, स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने भी इस टीम को लेकर अपनी राय व्यक्त की.

भुवनेश्वर कुमार ने कहा आगामी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कड़े दौरों के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि हम ज्यादा लालची नहीं होना चाहते, इस दौरे में हम दो सीरीज जीतकर खुश हैं. उम्मीद करते हैं कि अगली बार हम सभी तीन ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेंगे.

मौजूदा सीरीज के बारे में बात करते हुए भुवी ने कहा

ये दौरा शानदार रहा, खास तौर से टेस्ट सीरीज, हां हमने दो मैच गंवाए, लेकिन वो काफी करीबी थे. हम 0-3 से भी हार सकते थे और 2-1 से जीत भी सकते थे लेकिन हम जिस तरीके से खेले, उसने हमें कॉन्फिडेंस दिया और हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर जाने और वहां जाकर बेहतर खेल दिखाने के लिए तैयार हैं.

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा

गौरतलब है कि भारतीय टीम अपने इस दौरे से पहले कभी भी साउथ अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीत सकी थी लेकिन इस बार कोहली एंड कंपनी 2 सीरीज एक साथ जीतने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 5-1 से तो टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की, हालांकि टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में जरूर 2-1 से शिकस्त मिली, लेकिन टीम इंडिया ने यहां भी कड़ी टक्कर दी है. मैच में हर वक्त बनी रही है. उम्मीद है कि आगामी विदेशी दौरों में भारतीय टीम का प्रदर्शन और शानदार रहेगा.