शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। कुछ दिनों पूर्व चैतमा वन परिक्षेत्र के तेलसरा व रामा कछार में पदस्थ बीटगॉर्ड भीम सिंह पटेल व उनकी पत्नी सविता पटेल ने पंडो जनजाति से वन अधिकार के तहत पट्टे दिलाने के नाम पर पैसों की मांग की थी. कुछ लोगों से पैसे भी ले लिए थे, जिसकी शिकायत पीड़ित पंडो जनजाति के लोगों ने कटघोरा वन मंडल पंहुच कर डीएफओ शमा फारूकी से की थी.
लल्लूराम डॉट कॉम ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर कटघोरा डीएफओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर उक्त मामले की जांच कराई. इसमें बीटगॉर्ड भीम सिंह पटेल को दोषी पाया गया. डीएफओ ने भीम सिंह पटेल पर निलंबन की कार्यवाही की तथा उनकी पत्नी सविता पटेल अभी मातृत्व अवकाश पर है, इसलिए उन पर अभी कार्यवाही नहीं की गई.
डीएफओ शमा फारूकी ने बताया कि पंडो जनजाति राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र माना जाता है. इन्हें शासन से विशेष अनुदान के तहत वन अधिकार के तहत पट्टे देने का कार्य चल रहा है. यदि किसी वन कर्मचारी द्वारा यदि इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर कार्यवाही अवश्य करेगा.