दंतेवाड़ा। विशेष पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने आज सुबह डीआरजी दन्तेवाड़ा के अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण करने निर्देशित किया. इसके बाद विशेष पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, उप पुलिस महानिरीक्षक(केरिपु बल) एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा थाना बारसूर क्षेत्र के बोदली, मालेवाही कैंप का भ्रमण किया गया.

डीजी व आईजी ने जवानों के साथ बैठक कर समस्याओं से रूबरू हुए. ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में कार्य करने की सराहना करते हुए जवानों का उत्साहवर्धन किया गया. साथ ही अति नक्सल संवदेशील राज्य मार्ग पल्ली-बारसूर-नारायणपुर सड़क मार्ग को अतिशीघ्र पूरा कर क्षेत्र में शांति बहाल एवं विकास कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

गुरुवार को भी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना अरनपुर एवं सीआरपीएफ कैम्प कोण्डासांवली, कमल पोस्ट एवं कोंदापारा के कैम्पों का भ्रमण किया. इस दौरान अधिकारी व कर्मचारियों के समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं का निराकरण किया. इसके बाद कोण्डासांवली कैम्प जाकर उसके जगरगुण्डा मार्ग में निर्मित होने वाले रोड़ की समीक्षा की तथा कमारगुण्डा पोस्ट खोलने के संबंध में आवश्यक चर्चा किया. मुख्यालय दन्तेवाड़ा में जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के नक्सल अभियान की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गए.