शिवम मिश्रा, रायपुर। नवा रायपुर में आज से डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई. आईआईएम में आयोजित 3 दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दौरान कुल 8 सत्र होंगे. पहले दिन याने आज दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो सत्र होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनमें से छह सत्रों में शामिल होंगे, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे आठों सत्र में शामिल रहेंगे. डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के पहले दिन का याने आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है.

यह भी पढ़ें : CG NEWS: पीसीसी चीफ ने की SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, कहा- प्रदेश में परेशान हैं BLO…

पहले दिन (28-11-25)

दोपहर 2:30 बजे
प्रतिनिधियों/आमंत्रितों/पदक विजेताओं का सम्मेलन

दोपहर 2:45-02:55 बजे
गृहमंत्री का आगमन और राज्य/संघ शासित प्रदेश पुलिस बलों, सीएपीएफ और केंद्रीय पुलिस बलों के प्रमुखों से परिचय

दोपहर 2:55-3:00 बजे
डीआईबी द्वारा स्वागत भाषण

दोपहर 3-3:15 बजे
आईबी अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान करना

दोपहर 3:15-3:20 बजे
गृहमंत्री द्वारा देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को पुरस्कृत करना और दस सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों की घोषणा

दोपहर 3:20-3:40 बजे
गृहमंत्री का संबोधन

दोपहर 3:40-3:45 बजे
विशेष निदेशक, आईबी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन

दोपहर 3:45-3:55 बजे
पदक विजेताओं के साथ समूह फोटोग्राफ

दोपहर 3:55- शाम 04:30 बजे
हाई टी

शाम 4:45-5:45 बजे
उप-विषय: राष्ट्रीय सुरक्षा
‘वामपंथी उग्रवाद क्षेत्रों के लिए व्यापक रणनीतियाँ’ – उसके बाद चर्चा

शाम 5:45-6:45 बजे
उप-विषय: उभरती चुनौतियाँ
‘क्षमताएँ आपदा प्रबंधन में पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा’ पर चर्चा के बाद

शाम 6:55-7:55 बजे
डिनर

रात 8:10-9:10 बजे
प्रतिभागियों के साथ केंद्रीय गृह सचिव की बातचीत

रात 9:10-10:10 बजे
अगले दिन प्रस्तुति के लिए निर्धारित विषयों पर चर्चा हेतु ब्रेकआउट सत्र

60वां अखिल भारतीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए एनएसए अजित डोभाल, बीएसएफ डीजी दलजीत सिंहचौधरी, आईटीबीपी डीजी प्रवीण कुमार, जम्मू-कश्मीर डीजी नलिन प्रभात और असम डीजी हरमीत सिंह आईआईएम रायपुर पहुंच चुके हैं.

इनके अलावा गृह विभाग के सचिव, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के प्रमुख, केंद्रीय पुलिस संगठनों (CPOs) और इंटेलिजेंस के प्रमुख के भी पहुंचने का सिलसिला जारी है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के विविध मुद्दों पर होगी चर्चा

यह सम्मेलन देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विविध मुद्दों पर खुले और सार्थक विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण संवादात्मक मंच प्रदान करता है. यह पुलिस बलों के सामने आने वाली परिचालन, अवसंरचनात्मक और कल्याण संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के साथ-साथ अपराध से निपटने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आंतरिक सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए पेशेवर प्रथाओं के निर्माण और साझाकरण को भी सुगम बनाता है.

2014 से सम्मेलन के स्वरूप में हुआ निरंतर सुधार

वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन के स्वरूप में निरंतर सुधार हुआ है, जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों पर इसका आयोजन भी शामिल है. यह सम्मेलन गुवाहाटी-असम, कच्छ के रण-गुजरात, हैदराबाद-तेलंगाना, टेकनपुर-ग्वालियर-मध्य प्रदेश, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया-गुजरात), पुणे-महाराष्ट्र, लखनऊ-उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, जयपुर-राजस्थान और भुवनेश्वर-ओडिशा में आयोजित किया जा चुका है.