नई दिल्ली। टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्ट इंडीज से वापस भारत लाने वाले चार्टेड फ्लाइट को लेकर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा संचालित की जाने वाली एक निर्धारित उड़ान को भारत की विजयी टीम को लाने के लिए इस्तेमाल किया गया था. इसे भी पढ़ें : ब्रिटेन में आज मतदान, क्या ऋषि सुनक टोरीज की 14 साल की सत्ता के अंत की भविष्यवाणी को झुठला पाएंगे!

डीजीसीए ने यह कदम उन रिपोर्टों के बाद उठाया है, जिनमें कहा गया था कि एयरलाइन ने बारबाडोस से यात्रा के लिए नेवार्क से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान संचालित करने के लिए निर्धारित अपने बोइंग 777 को वापस ले लिया, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

डीजीसीए के कम से कम दो अधिकारियों ने इस कदम की पुष्टि की है. मामले से जुड़े डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, “नियामक ने एयर इंडिया से तथ्यों को स्थापित करने के लिए एक रिपोर्ट प्रदान करने के लिए कहा है.” विमानन विशेषज्ञों का मानना है कि उड़ान को रद्द करना डीजीसीए के नागरिक उड्डयन नियमों (सीएआर) का गंभीर उल्लंघन है.

इसे भी पढ़ें : Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार …

इस मामले से अवगत एक एयरलाइन अधिकारी ने कहा, “जिस एयरलाइन को मूल रूप से भारतीय क्रिकेट टीम को उड़ाना था, उसे उड़ान रद्द करनी पड़ी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एयर इंडिया से संपर्क किया. तब बी777 को इस कार्य के लिए चुना गया.”

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि नेवार्क हवाई अड्डे पर कोई भी यात्री नहीं फंसा था. “नेवार्क-दिल्ली उड़ान में बुक किए गए सभी यात्रियों को पहले से ही सूचित कर दिया गया था और असुविधा को कम करने के लिए उन्हें एक विकल्प भी दिया गया था.”

अधिकारी ने कहा, “इसके बाद भी, कुछ यात्रियों को उड़ान रद्द होने की जानकारी नहीं दी जा सकी, जिसके परिणामस्वरूप वे हवाई अड्डे पर आ गए. हालांकि, उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया और न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में बैठाया गया.”

इसे भी पढ़ें : शिक्षक की मांग करते हुए छात्र व पालकों ने लगाया स्कूल में ताला, एक शिक्षक के भरोसे है पांच कक्षाएं…

हालांकि, यात्रियों में से एक अंकुर वर्मा, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ AI 106 में बुक थे, ने दावा किया कि उन्हें न तो रद्दीकरण के बारे में सूचित किया गया और न ही मुआवजा दिया गया. उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट में कहा, “..मुझे अमेरिकन एयरलाइंस पर एक और टिकट बुक करना पड़ा…” एक दूसरे अधिकारी ने कहा. “इससे डीजीसीए को तथ्यों की जांच करने के लिए एयरलाइन से रिपोर्ट मांगनी पड़ी,”

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. लेकिन टीम तूफान बेरिल के कारण द्वीप पर फंस गई. टीम को वापस लाने में परेशानी को देखते हुए बीसीसीआई ने चार्टेड फ्लाइट की व्यवस्था की.

इसे भी पढ़ें : CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, SI, ASI, समेत 169 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…

2 जुलाई को उड़ान भरने वाली एयर इंडिया चार्टर फ्लाइट स्थानीय समयानुसार करीब 2 बजे बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी. कॉल साइन (उड़ान संचालित करने से पहले विमान को दिए जाने वाले विशिष्ट कोड) AIC24WC वाली फ्लाइट ने भारतीय टीम, क्रिकेट अधिकारियों और भारतीय पत्रकारों के एक समूह के साथ बारबाडोस से उड़ान भरी. कॉल साइन का मतलब है एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप.