नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. कोई दवाओं के अभाव में, तो कोई ऑक्सीजन की कमी से मर रहा है. इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोना के इलाज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने जायडस कैडिला की ‘विराफिन’ (Virafin) दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

विराफिन खाने से 7 दिन में रिपोर्ट निगेटिव!

दवा कंपनी जायडस का दावा है कि विराफिन के इस्तेमाल के बाद 7 दिन में 91.15 फीसदी कोरोना संक्रमितों का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है. इस एंटी वायरस दवा के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत मिलती है. उन्हें कोरोना से लड़ने में ताकत भी आती है. बीमारी के एडवांस स्टेज में होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर- छत्तीसगढ़ में 5 मई तक बढ़ेगा लाॅकडाउन ! केंद्र के सुझाव पर राज्य सरकार ने कलेक्टरों पर छोड़ा फैसला 

डॉक्टर की सलाह के बाद मिलेगी विराफिन दवा

विराफिन दवा को अभी डॉक्टर की सलाह के बाद ही दिया जाएगा. दवा अस्पतालों में ही मिलेगी. कंपनी ने विराफिन दवा का ट्रायल 25 केंद्रों पर किया था, जिसके नतीजे अच्छे रहे हैं. इसके इस्तेमाल पर मरीजों को सप्लीमेंट ऑक्सीजन की कम आवश्यकता महसूस हुई.

इसे भी पढ़ें- Corona virus: भारत की मदद के लिए फ्रांस है तैयार, राष्ट्रपति मैक्रों बोले- इस संघर्ष में हम आपके साथ

देश में चल रहा टीकाकरण अभियान

बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस अभियान में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई कोविशील्ड, भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सिन का सक्रिय इस्तेमाल हो रहा है. वहीं भारत सरकार ने रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है. देश में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ था. 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…