
भीलवाड़ा. आज सुबह भीलवाड़ा में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने कांग्रेस नेता और स्क्रैप कारोबारी ओम नारायणीवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है. DGGI के करीब आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारी सुबह से ओम नारायणीवाल के घर गोदाम समेत तीन अन्य स्थानों पर छानबीन कर रही है.

रेड की कार्रवाई भीलवाड़ा स्थित नारायणीवाल की स्क्रैप फर्म और दो गोदामों पर की गई, जिनमें से एक गोदाम ‘कामधेनु सरिया’ का था. नारायणीवाल के पास भीलवाड़ा में ‘कामधेनु सरिया’ की डीलरशिप भी है. फिलहाल, DGGI की टीम ने इस कार्रवाई के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, और यह कार्रवाई अभी जारी है.
नारायणीवाल का व्यवसाय गांधी नगर मिर्च मंडी में ‘भीलवाड़ा स्क्रैप’ के नाम से भी चल रहा है, और वहां भी कार्रवाई की गई है. इस छापेमारी की खबर फैलते ही स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
ओम नारायणीवाल ने 2023 में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर भीलवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे जीत नहीं पाए थे. इससे पहले, 2018 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके अलावा, नारायणीवाल भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति रह चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें