दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा आज दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां वे CISF द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जवानों का हौंसला बढ़ाया. साथ ही कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद अब पड़ोसी राज्यों में नक्सली छुप नहीं पाएंगे.
इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में नक्सली सिमटते जा रहे हैं. उनकी पकड़ छत्तीसगढ़ में संकुचित हो चुकी है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग लगातार एक्टिव है.
वहीं डीजीपी अशोक जुनेजा ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस की सक्रियता के कारण ही नक्सली बस्तर में सिमट चुके हैं. सरकार से बातचीत करने की पेशकश भी कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है नक्सलियों से तभी बातचीत की जाएगी.
डीजीपी ने कहा कि जब यह संविधान के दायरे में आकर ही कोई चर्चा की जाएगी. छत्तीसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश की बॉर्डर लगती है.
वहीं इन राज्यों के बॉर्डर इलाकों में नक्सल मूवमेंट लगातार होता रहता है. नक्सली छत्तीसगढ़ में हमले करने के बाद अलग-अलग राज्यों में जाकर छुप जाते हैं, जिसके कारण कई बार छत्तीसगढ़ पुलिस को समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.
डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया कि सीमावर्ती सभी राज्यों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ से सटे हुए सीमावर्ती इलाकों में चौकसी भी बढ़ाई गई है. सभी सीमावर्ती राज्यों से इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग भी लगातार हो रही है. इंटरस्टेट बॉर्डर ऑपरेशन भी हो रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर ज्वॉइंट टास्क फोर्स सभी फोर्स के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी और छत्तीसगढ़ के सभी जवान एक ही कैंप में रह रहे हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चला रहे हैं.