रायपुर। उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू के हाथों महासमुंद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को चैंपियन्स आफ चेंज का पुरस्कार मिलने पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने के साथ ही उन्होंने बाल अधिकारों के संवर्धन व पुलिस बल को उनके प्रति सवेंदनशीलता के लिए महासमुंद पुलिस द्वारा किये जा रहे “चाइल्ड फ्रेंडली पुलिसिंग” की डीजीपी डीएम अवस्थी ने सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व बताया है।
पुरस्कार मिलने के बाद रायपुर पहुंचे महासमुंद एसपी संतोष सिंह ने पीएचक्यू जाकर डीजीपी डीएम अवस्थी से मुलाकात की। डीजीपी ने बाल अधिकारों के संवर्धन व पुलिस बल को उनके प्रति सवेंदनशीलता के लिए महासमुंद पुलिस द्वारा किये जा रहे “चाइल्ड फ्रेंडली पुलिसिंग” की सराहना की।
आपको बता दें महासमुंद पुलिस द्वारा महासमुंद को ‘चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस” जिला बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ की बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ के सहयोग से कई कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं। प्रत्येक थाना में बाल मित्र कक्ष बनाया गया है जहाँ बच्चों की समस्याएं सुनी जाती हैं और स्कूलों में जाकर उनकी बातें सुनी जाती हैं। जिले में बाल मित्र बनाये गए है जो पुलिस को इस कार्यक्रम के उद्देश्यों में मदद करते हैं। पिछले 2 वर्षों में स्कूल व कॉलेज के लगभग 35, 000 बच्चों को सेल्फ डिफेंस, ऑनलाइन सेफ्टी, साइबर क्राइम, ट्रैफिक आदि की ट्रेनिंग दी गयी हैं। इसके अतिरिक्त अनेकों अन्य उपायोंसे बच्चों को सशक्त किया जा रहा हैं और इससे बच्चों के प्रति अपराध में कमी लायी जा रही हैं।