शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के इंद्रधनुष सम्मान समारोह में 62 पुलिसकर्मियों के साथ प्रवीण सोमानी अपहरण केस में काम करने वाली टीम का सम्मान करते हुए डीपीजी डीएम अवस्थी ने रायपुर एसएसपी आरिफ शेख की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर में एक डीजीपी नहीं पुलिस की हैसियत से सोचूं तो सच ये काम करना बहुत मुश्किल था. जिसे आरिफ ने अपने दम पर कर दिखाया. मुझसे पहले ही इनके काम की सम्मान मुख्यमंत्री ने कर दिया इनका इंक्रीमेंट भी मुख्यमंत्री ने किया.

डीजीपी अवस्थी ने कहा कि पिछले बार जब इंद्रधनुष कार्यक्रम किया था तब किसी ने मुझे कहा था कि आरिफ शेख का सम्मान नहीं किया गया. तब मैंने कहा था आरिफ के लिए अभी बड़ा काम बाकी है. एक दिन आएगा जब मैं उसे सम्मानित करूंगा. उन्होंने कहा कि जिस दिन अपहरण हुआ तब मुझे चिंता हुई थी. उसी दिन प्रवीण के घर वाले मुझसे समय लेकर मिलने आये थे. अब कैसे होगा प्रवीण मिल पाएगा या नहीं. तब मैंने उनको कहा कि आज या कल तक तुमको फिरौती की कॉल आएगी. बस तुम लोग पुलिस की मदद करते रहना. फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि कैसे होगा तो मैंने उन्हें कहा मेरा भाग्य बहुत अच्छा है. सब अच्छा होगा. प्रवीण को हम छुड़ा लेंगे. मै डीजीपी बना तो मेरी दिल से इच्छा थी कि बिहार की गैंग आकर यहां कुछ क्राइम करे, और देखो आरिफ के कार्यकाल में ये भी हो गया.

डीजीपी ने कहा कि बिना एक रुपया दिए कारोबारी को सकुशल वापस लाना सबसे यह सबसे बडी उपलब्धि है. सामान्य चोरी सामान्य लूट बड़े अपराधी को पनाह देती है. मैं हमेशा सोचता था आरिफ को लोग इतना अच्छा क्यों कहते है. पिछले 6 से 7 महीने से आब्जर्वर किया. आरिफ को मैन देखा. इतना बड़ा अपहरण का मामला था, ये बिल्कुल डरा नहीं. बहुत सूझबूझ से काम किया, और वाकई आज में कह सकता हूं, आरिफ एक अच्छा आईपीएस अधिकारी है.

इस घटना से काफी कुछ अच्छा हुआ. पहले तो मेरी इच्छा पूरी हुई. दूसरा मुझे एक अच्छी टीम मिल गई. सभी लोगों की मैंने काबिलियत देख ली. शहर की पहली प्रेसवार्ता थी, जिसमें 1 बजे रात तक मीडिया के साथी बैठे हुए थे. अभी 8 आरोपी बाकी हैं, उनको पकड़ना है. उसके बाद एक और कार्यक्रम करेंगे.

देखिये वीडियो रायपुर एसएसपी आरिफ शेख खास बातचीत
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/570636916822146/?business_id=1002176536514614