रायपुर. राजधानी के खमतराई और गुढियारी थाना में सोमवार को डीजीपी डीएम अवस्थी ने संवेदना कक्ष का शुभारंभ किया. संवेदना कक्ष में महिलाओं पर घटित अपराधों को पुलिस महिला अधिकारी द्वारा सुना जाएगा एवं त्वरित निराकरण करने के प्रयास किये जाएंगे. संवेदना कक्ष में महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सेनेटरी डिस्पेंसर मशीन लगाया गया है. छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए संवेदना कक्ष में खिलौने एवं अन्य मनोरंजन संबंधी सामग्री भी उपलब्ध कराया गया है.

संवेदना योजना के तहत थानो में महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें महिला डॉक्टर, महिला वकील, एनजीओ की एक महिला सदस्य एवं पुलिस महिला अधिकारी शामिल है. थाने में किसी भी प्रकार की महिला संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर संवेदना कक्ष में पीड़ित महिला को बैठाकर अधिकारियों द्वारा काउंसिलिंग किया जाएगा तथा अपराध का प्रकार गंभीर होगा तो उस पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के साथ-साथ डॉक्टर एवं वकील के भी निर्देश प्राप्त किये जाएंगे.

रायपुर के प्रत्येक थानों में ऐसे संवदेना कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक रायपुर डीएम अवस्थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख सहित जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.