रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों अपराध बढ़ते क्रम में है. पुलिस भी तमाम उपायों के साथ क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. घटना घटने के बाद आरोपी तो गिरफ्तार कर लिए जाते है, लेकिन अपराध नहीं रूकते हैं. यही वजह है कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने कानून व्यवस्था को लेकर बारी-बारी से सभी जिलों के अपराधों की समीक्षा करेंगे. 26 नवंबर को रायपुर जिले की समीक्षा कर इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके बाद बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़ में समीक्षा करेंगे.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायपुर एसएसपी अजय यादव को पत्र लिखा है. डीजीपी रायपुर जिले के कानून-व्यवस्था की 26 नवंबर को दोपहर 3 बजे पुलिस ट्रांजिट मेस में समीक्षा करेंगे. इसलिए सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने अनुविभाग में 1 जनवरी 2020 से 25 नवंबर 2020 तक की अवधि में घटित अपराधों की अद्यतन स्थिति, माइनर एक्ट की कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अन्य अनसुलझे और संवेदनशील प्रकरणों की जानकारी लेकर उपस्थित होने की बात कही है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी में चाकूबाजी, हत्या, मारपीट समेत कई अपराध तेजी से बढ़े हैं. छोटी-छोटी बातों पर लोगों की जान ले ली जा रही है. ऐसे में लोगों के बीच भी दहशत का माहौल बना रहता है. जिसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने डीजीपी को अपराधों की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे.