शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुणदेव गौतम ने आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। तय कार्यक्रम से हटकर पहुंचे डीजीपी ने रायपुर जिले के सभी CSP और ASP की तात्कालिक बैठक भी बुलाई, जिसमें ऑपरेशन निश्चय को मजबूती देने रणनीति बनाई गई। बैठक में रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी लाल उमेद सिंह भी मौजूद रहे।
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा, निश्चय अभियान तीन टर्म पर चलता है। इसमें ड्रग्स की सप्लाई रोकने, खपत को कम करने और कोर्ट तक मॉनिटरिंग शामिल है। ड्रग्स की सप्लाई रोकने में अच्छी सफलता मिली है। पाकिस्तान के रास्ते पंजाब से आने वाले कुल 10 माड्यूल ध्वस्त किए गए हैं। दिल्ली, मुंबई से आने वाले सिंथेटिक ड्रग्स की बड़ी खेप पर कार्रवाई हुई है। अब थानों से रिहैब की कार्रवाई होगी।


2 से 3 लाख लोगों का किया जाएगा रिहैब
आईजी मिश्रा ने कहा, कोर्ट मॉनिटरिंग करना, फरार आरोपियों को पकड़ना, इस कार्य में 100 के आकड़े पहुंचने वाले हैं। नशामुक्ति को लेकर IG अमरेश मिश्रा ने कहा, 2 से 3 लाख लोगों का रिहैब करना है, लेकिन कैपिसिटी कम है। पहले चरण में जिनका परिवार सपोर्ट कर रहा है उन्हें शामिल किया गया है। सबसे ज्यादा यही लोग वायलेंट है। जब सबसे बड़ा बदमाश मोहल्ले में नशा छोड़ने की बात करेगा तब नशामुक्ति अभियान प्रभावी होगा।
ऑपरेशन निश्चय की स्ट्रेटेजी मजबूत करने कर रहे एनालिसिस
ड्रग्स की सप्लाई चैन और ऑपरेशन निश्चय की मजबूत स्ट्रेटेजी को लेकर आईजी ने कहा, ड्रग ट्रेड का उनकी फीचर है, एक जेल जाएगा तो दूर काम करेगा। कुल खेल मार्जिन का है। पंजाबी में 800 में डिलीवरी है, वही सामान रायपुर में 6 हजार में डिलीवरी है। स्ट्रेटेजी मजबूत करने माड्यूल पर फाइनेंशियल एनालिसिस कर रहे हैं। फोरेंसिंक एनालिसिस करने वाले हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



