हेमंत शर्मा, रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नक्सल अभियान की समीक्षा की. इसमें डीजीपी ने नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे. ताकि उसकी सप्लाई चैन टूट सके. इसके साथ ही इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर रणनीति बनाकर ऑपरेशन चलाए जाए. बता दें कि इस समीक्षा बैठक में एडीजी अशोक जुनेजा, आईजी आनंद छाबड़ा समेत आलाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि नक्सल अभियान का रिव्यू किया गया है कि इस साल क्या क्या हुआ है और आगे क्या अभियान चलाया जाए. बैठक का मुख्य मुद्दा था कि जो नक्सलियों का समर्थन करने वाले है जैसे कांकेर में एक घटना हुई है, जहां पर बड़ी मात्रा में लोगों को पकड़ा गया है तो सभी पुलिस अधीक्षकों को कहा गया है कि नक्सल का सप्लाई चैन है जो शहरी नेटवर्क है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

पहले बस्तर इलाके में जो ऑपरेशन चले उस दबाव के कारण राजनांदगांव में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा था. वर्ष 19-20 में 12 से 13 बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं. अभियान को अभी जारी रखने की जरूरत है.

डीजीपी ने सुकमा में हुई घटना को लेकर कहा कि जिले में सूचना के आधार पर अभियान चली है. डीआरजी की टीम गई थी, दो नक्सलियों को मार गिराया गया है. दोपहर में यह ऑपरेशन हुआ है.