सत्यपाल सिंह,रायपुर। नक्सल मुठभेड़ पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि हमारे जवान बड़े बहादुरी के साथ लड़े हैं. मुठभेड़ में नक्सली भी काफी संख्या में मारे गए है. एक दो दिन उनकी संख्या और नाम उजागर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे जवान ऑपरेशन जारी रखेंगे.

डीएम अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा में भी कहा है और आज आप लोगों से भी कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. ऑपरेशान लगातार जारी रहेगी. जितने भी जवान शहीद हुए हैं उनके हथियार नक्सली लूटकर ले गए हैं. नक्सली भी भारी संख्या में मारे गए हैं. उनकी अभी पूर्ण जानकारी नहीं है कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक को लेकर कहा कि आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ, अब बैठक के बाद पता चलेगा क्या दिशा निर्देश होगा.

जनता कर्फ्यू के ठीक एक दिन पहले ऑपरेशन के पीछे की क्या वजह थी ? इस सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि सूचना और रिपोर्ट के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया था. जहाँ चूक हुई है. हमारे जवान आमने सामने की लड़ाई लड़े हैं और नक्सलियों को मुँह तोड़ जवाब दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने प्रहार ऑपरेशन कई बार चलाया है. हर बार नक्सलियों को खदेड़ा है. लेकिन बार बड़ी क्षति हुई है.

बता दें कि सुकमा जिले के मिनपा में शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए है. शहीद जवानों में 5 एसटीएफ और 12 डीआरजी के जवान शामिल है. जबकि 15 जवान घायल है, जिनका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.