हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में मौत को लेकर डीजीपी चिंता में नजर आए. डीजीपी डीएम अवस्थी ने मैदानी जिलों के आईजी और एसपी एक अहम बैठक ली है. क्राइम और सड़क हादसों पर रोक लगाने के निर्देश दिए है. इस बैठक में दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर रेंज के एसपी और आईजी शामिल रहे.

बैठक को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि मैदानी जिलों के पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के एसपी को आज बुलाया गया था. बस्तर और सरगुजा की बैठक हम वही पर जाकर करेंगे. आज की बैठक में अपराध, सड़क दुर्घटना और कम्यूनिटी पुलिसिंग पर चर्चा हुई है. निर्देश भी दिये गए है यह बैठक हर माह आयोजित की जाएगी और उनको लगातार हम मॉनीटिरिंग करेंगे. सड़क दुर्घटना को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. हमनें सभी एसपी को कहा है कि सड़क दुर्घटना रोकी जाए ये उनका कर्तव्य भी है देखते है कि वो क्या करते है.

इसे भी पढ़ें- छग में साल 2018 की सड़क दुर्घटनाओं में 13 हजार 864 लोगों की हुई है मौत, चालकों को नियम का पालन कराने की गई समीक्षा बैठक

दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ को लेकर डीजीपी ने कहा कि दंतेवाड़ा के एक अच्छी मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई है और बहुत सारे नक्सली घायल भी हुए है. यह एसटीएफ और डीआरजी का ऑपरेशन था. पुलिस इन्फॉर्मर समझकर कई लोगों को नक्सलियों द्वारा मारा गया है. हम कोशिश कर रहे है कि नक्सल अभियान और तेज हो, अभी और ऑपरेशन चलाए जाने की आवश्यकता है और पिछले समय में सुरक्षा बलों ने जो दबाव बनाया है. उसको आगे भी बरकरार सही होगा. क्योंकि एक जीप बारात के लिए जा रही थी उसे उड़ाया गया था.