लोकेश साहू, धमतरी. डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को धमतरी जिले में बड़ी कार्रवाई की है. एक थाना प्रभारी समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

डीजीपी ने धमतरी के भखारा थाना में आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस जवान वर्दी नहीं पहने थे. इस वजह से डीजीपी ने थाना प्रभारी भावेश गौतम समेत 6 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. तत्काल सत्यकला रामटेके को भखारा थाने का जिम्मा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक एएसआई दुलाल नाथ, हवलदार बैरागी, आरक्षक दीपक भारती, आरक्षक महेंद्र पटेल व आरक्षक चंद्राकर सस्पेंड किया है.