रायपुर- कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लाॅकडाउन को लागू करने पुलिस दिन-रात जुटी हुई है. खुद को संक्रमण से बचाकर की जा रही उनकी चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के बीच डीजीपी डी एम अवस्थी ने एक वीडियो संदेश जारी कर हौसलाफजाई किया है.
अवस्थी ने कहा है कि, इस कठिन हालातों के बीच कंधे से कंधा मिलाकर पूरी कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी कर रहे मेरे सहकर्मियों पर मुझे बेहद गर्व हैं. उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि एक ओर हमे अपने कर्तव्यों पर अडिग रहना है. लाॅकडाउन की वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकना है. लेकिन बल का प्रयोग न कर मुस्कुराते हुए समझाइश देनी है. लेकिन इस बीच जरूरतमंद लोगों की मदद भी करनी है.
डीजीपी ने वीडियो संदेश में पुलिस कर्मियों से कहा कि लाॅकडाउन के बीच यदि कोई जरूरतमंद अपने बच्चे के दूध के लिए निकला हो, या कोई दवा लेने बाहर निकला हो, तो ऐसे लोगों पर सख्ती ना बरती जाए, वहीं कोई घूमने के इरादे से बाहर है, तो उन्हें रोकना है. डीजीपी डी एम अवस्थी ने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस कड़ी परीक्षा के बीच आप सभी अपने कर्तव्य पर खरे उतरेंगे.
देखे वीडियो-