विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जनता को भयमुक्त वातावरण देने के साथ निवेशकों को भी बेहतर वातावरण देने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए अपराधी पर कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए मीटिंग की. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली और जनता के साथ समन्नवय स्थापित करने पर ज़ोर दिया.
डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए निषेधात्मक कार्रवाई के साथ पुलिस पेट्रोलिंग और गस्त के फेरों में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश जिलों में पदस्थ अधिकारियों को दिए. उन्होंने सीधे कहा कि बाजारों लोकल मार्केट के साथ हाट बाजारों में अपराधियों पर निषेधात्मक कार्रवाई करने से लूट-फिरौती जैसी वारदातों पर लगाम लगाई जा सकती है, जबकि गस्त के फेरो में इजाफा करने से जनता को सुकून और अपराधियों में भय का माहौल रहेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘SC-ST, OBC वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर’… आरक्षण पर राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर मायावती का बड़ा हमला
साथ ही सभी जिलों के कप्तानों को महिला अपराध पर नियंत्रण करने के लिए थानों के रोजनामचा तैयार करने के निर्देश दिए है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी आदेशित किया है. आगामी त्योहारों को लेकर अभी से जुट जाने के लिए भी सभी कप्तानों को कहा गया है. गणेश उत्सव से पहले भी डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्योहारों के लिए फुट पेट्रोलिंग करने और बाजारों में भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ सुनसान गलियों में निगरानी करने के आदेश दिए थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक