शब्बीर अहमद, भोपाल। नए साल को लेकर मध्यप्रदेश डीजीपी ने ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। कैलाश मकवाना ने कहा कि पहलगाम घटना और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के मद्देनजर मॉल, बाजार, होटल, रिसॉर्ट, पिकनिक स्पॉट पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात करें। नए साल पर जश्न में हुड़दंग करने पर कार्रवाईकी जाएगी। 

डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों पर तो कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही तेज रफ्तार ड्राइविंग, छेड़खानी और महिलाओं के साथ होने वाली अभद्रता को रोकने के लिए पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी। 

नए साल को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने चाक चौबंध व्यवस्था की है। नशे में वाहन चलाने वाले और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H