लखनऊ। यूपी के नए डीजीपी मुकुल गोयल ने बिकरु कांड को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर इसे सही तरीके से हैंडल किया गया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना को होने से रोका जा सकता था. डीजीपी मुकुल गोयल पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.

मुकुल गोयल ने पत्रकारों से चर्चा में अवैध धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि मामले से जुड़ी सभी जानकारियां ली जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. राज्य की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहाकि राज्य में क्राइम को कंट्रोल करना पुलिस की जिम्मेदारी है. इसके लिए पुलिसकर्मियों को जनता से जुड़कर उनसे दूरी कम करने पर ध्यान देना चाहिए. इससे क्राइम कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

डीजीपी ने कहा कि सभी अधिकारियों को फील्ड में रहना चाहिए और सभी पुलिसकर्मियों का काम देखना चाहिए. जो पुलिसकर्मी अच्छा काम कर रहे हैं, उनका हौसला बढ़ाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टेक्नॉलॉजी का समावेश आज के समय में बहुत ही जरूरी है. इसकी मदद से ला एंड आर्डर को मेंटेन किया जाएगा.