दिल्ली। अगले महीने होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने प्रदेश के डीजीपी वीरेंद्र को उनके पद से हटा दिया है।
अब उनकी जगह आईपीएस पी नीरज नयन को  पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर यह कदम उठाया है। चुनाव आयोग के इस कदम को ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आयोग का यह कदम आगामी मतदान के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि डीजीपी वीरेंद्र को चुनावों से जुड़े किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कार्य की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य में चुनावी तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के बाद ही इस तरह के फैसले लिए गए हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी पद से हटाए गए वीरेंद्र 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं वहीं नीरज नयन 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। आयोग को डीजीपी के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी। जिसके बाद उसने उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया है।